My name is Jayesh Modi and I will provide here knowledge of std 9 and std 10 teachings for Gujarat' student, motivational quotes, pranic healing, Hindi, Gujarati, osho, Jiddu Krishnamurthy, buddha teaching, forgiveness prayer, meditation on twin hearts,gseb.org,teacher,results, students homework status,lessions

Quotes of Osho ओशो के विचार

 Quotes of Osho ओशो के विचार


Don’t choose. Accept life as it is in its totality.

कोई चुनाव मत करिए. जीवन को ऐसे अपनाइए जैसे वो अपनी समग्रता में है.


Quotes of Osho
ओशो के विचार 


Only those who are ready to become nobodies are able to love.

केवल वो लोग जो कुछ भी नहीं बनने के लिए तैयार हैं प्रेम कर सकते हैं.



It’s not a question of learning much… On the contrary. It’s a question of unlearning much.

सवाल ये नहीं है कि कितना सीखा जा सकता है…इसके उलट , सवाल ये है कि कितना भुलाया जा सकता है.



Nobody is here to fulfill your dream. Everybody is here to fulfill his own destiny, his own reality.

यहाँ कोई भी आपका सपना पूरा करने के लिए नहीं है. हर कोई अपनी तकदीर और अपनी हक़ीकत बनाने में लगा है.



If you wish to see the truth, then hold no opinion for or against.

अगर आप सच देखना चाहते हैं तो ना सहमती और ना असहमति में राय रखिये.



Life is a balance between rest and movement.

जीवन ठहराव और गति के बीच का संतुलन है.




Fools laugh at others. Wisdom laughs at itself.

मूर्ख दूसरों पर हँसते हैं. बुद्धिमत्ता खुद पर.


कोट्स ऑफ ओशो


Don’t move the way fear makes you move.Move the way love makes you move.Move the way joy makes you move.

उस तरह मत चलिए जिस तरह डर आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह प्रेम आपको चलाये. उस तरह चलिए जिस तरह ख़ुशी आपको चलाये.



There is no need of any competition with anybody. You are yourself, and as you are, you are perfectly good. Accept yourself.

किसी से किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा की आवश्यकता नहीं है. आप स्वयं में जैसे हैं एकदम सही हैं. खुद को स्वीकारिये.




When love and hate are both absent everything becomes clear and undisguised.

 जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो तो हर चीज साफ़ और स्पष्ट हो जाती है.



"You can love as many people as you want – that does not mean one day you will go bankrupt, and you will have to declare, ‘Now I have no love.’ You cannot go bankrupt as far as love is concerned."
- Osho

"आप जितने लोगों को चाहें उतने लोगों को प्रेम कर सकते हैं- इसका ये मतलब नहीं है कि आप एक दिन दिवालिया हो जायेंगे, और कहेंगे,” अब मेरे पास प्रेम नहीं है”. जहाँ तक प्रेम का सवाल है आप दिवालिया नहीं हो सकते."

ओशो


Friendship is the purest love. It is the highest form of Love where nothing is asked for, no condition, where one simply enjoys giving.

मित्रता शुद्धतम प्रेम है. ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता , कोई शर्त नहीं होती , जहां बस देने में आनंद आता है.



How can one become enlightened? One can, because one is enlightened – one just has to recognize the fact.

कोई प्रबुद्ध कैसे बन सकता है? बन सकता है, क्योंकि वो प्रबुद्ध होता है- उसे बस इस तथ्य को पहचानना होता है.


If you can become a mirror you have become a meditator. Meditation is nothing but skill in mirroring. And now, no word moves inside you so there is no distraction.

यदि आप एक दर्पण बन सकते हैं तो आप एक ध्यानी बन सकते हैं. ध्यान दर्पण में देखने की कला है. और अब, आपके अन्दर कोई विचार नहीं चलता इसलिए कोई व्याकुलता नहीं होती.



The day you think you know, your death has happened – because now there will be no wonder and no joy and no surprise. Now you will live a dead life.

जिस दिन आप ने सोच लिया कि आपने ज्ञान पा लिया है, आपकी मृत्यु हो जाती है- क्योंकि अब ना कोई आश्चर्य होगा, ना कोई आनंद और ना कोई अचरज. अब आप एक मृत जीवन जियेंगे.



Enlightenment is the understanding that this is all, that this is perfect, that this is it. Enlightenment is not an achievement, it is an understanding that there is nothing to achieve, nowhere to go.

आत्मज्ञान एक समझ है कि यही सबकुछ है, यही बिलकुल सही है , बस यही है. आत्मज्ञान कोई उप्लाब्धि नही है, यह ये जानना है कि ना कुछ पाना है और ना कहीं जाना है.



Zen is the only religion in the world that teaches sudden enlightenment. It says that enlightenment takes no time, it can happen in a single, split second.

जेन एकमात्र धर्म है जो एकाएक आत्मज्ञान सीखता है. इसका कहना है कि आत्मज्ञान में समय नह लगता, ये बस कुछ ही क्षणों में हो सकता है.



Meaning is man-created. And because you constantly look for meaning, you start to feel meaninglessness.

अर्थ मनुष्य द्वारा बनाये गए हैं . और चूँकि आप लगातार अर्थ जानने में लगे रहते हैं , इसलिए आप अर्थहीन महसूस करने लगते हैं.


When I say that you are gods and goddesses I mean that your possibility is infinite, your potentiality is infinite.

जब मैं कहता हूँ कि आप देवी-देवता हैं तो मेरा मतलब होता है कि आप में अनंत संभावनाएं है , आपकी क्षमताएं अनंत हैं.



You become that which you think you are.

आप वो बन जाते हैं जो आप सोचते हैं कि आप हैं।



Zen people love Buddha so tremendously that they can even play jokes upon him. It is out of great love; they are not afraid.

जेन लोग बुद्ध को इतना प्रेम करते हैं कि वो उनका मज़ाक भी उड़ा सकते हैं. ये अथाह प्रेम कि वजह से है; उनमे डर नहीं है.



 Happiness is a shadow of harmony; it follows harmony. There is no other way to be happy.

प्रसन्नता सद्भाव की छाया है; वो सद्भाव का पीछा करती है. प्रसन्न रहने का कोई और तरीका नहीं है.



Life is not a tragedy, it is a comedy. To be alive means to have a sense of humor.

जीवन कोई त्रासदी नहीं है; ये एक हास्य है. जीवित रहने का मतलब है हास्य का बोध होना.



Become more and more innocent, less knowledgeable and more childlike. Take life as fun – because that’s precisely what it is!

अधिक से अधिक भोले, कम ज्ञानी और बच्चों की तरह बनिए. जीवन को मजे के रूप में लीजिये – क्योंकि वास्तविकता में यही जीवन है.



Be like an alone peak high in the sky. Why should you hanker to belong? You are not a thing! Things belong!

आकाश में एक अकेले ऊँचे शिखर की तरह रहो. तुम्हे किसी का हो! चीजें किसी की होती हैं!



Relationship is the need of those who cannot be alone.

सम्बन्ध उनकी ज़रुरत हैं जो अकेले नहीं रह सकते.



Discover yourself, otherwise you have to depend on other people’s opinions who don’t know themselves.

खुद को खोजिये, नहीं तो आपको दुसरे लोगों के राय पर निर्भर रहना पड़ेगा जो खुद को नहीं जानते.



Seriousness is a disease, the greatest disease of the soul and playfulness the greatest health.

गंभीरता एक बीमारी है, आत्मा की सबसे बड़ी बीमारी और चंचलता सबसे बड़ी सेहत है.



 Never ask, “Who is my real friend?” Ask, “Am I a real friend to somebody?” That is the right question.

कभी ये मत पूछो, ” मेरा सच्चा दोस्त कौन है?” पूछो, “क्या मैं किसी का सच्चा दोस्त हूँ?” ये सही प्रश्न है.



It does not matter if you are a rose or a lotus or a marigold. What matters is that you are flowering.

ये मायने नहीं रखता है कि आप गुलाब हैं या कमला हैं या मैरीगोल्ड हैं. मायने ये रखता है कि आप कुसुमित हो रहे हैं.



It is because nobody has been teaching you about hate; hence, hate has remained pure, unadulterated. When a man hatesyou, you can trust that he hates you.

क्योंकि कोई आपको नफरत के बारे में पढ़ाता नहीं है, इसलिए नफरत एकदम शुद्ध, बिना मिलावट के रह गयी है. जब कोई आपसे नफरत करता है, आप भरोसा कर सकते हैं कि वो आपसे नफरत करता है.



Respect your uniqueness, and drop comparison. Relax into your being.

अपनी यूनीकनेस का सम्मान करें, और तुलना करना छोडें. आप जो हैं उसमे रिलैक्स रहें.



No, I don’t want to give my people sticks. I want to give them eyes.

नहीं, मैं अपने लोगों को लाठियां नहीं देना चाहता. मैं उन्हें आँखें देना चाहता हूँ.


Love is happy when it is able to give something. The ego is happy when it is able to take something.

प्रेम तब खुश होता है जब वो कुछ दे पाता है. अहंकार तब खुश होता है जब वो कुछ ले पाता है.



A serious person can never be innocent, and one who is innocent can never be serious.

एक गंभीर व्यक्ति कभी मासूम नहीं हो सकता, और जो मासूम है वो कभी गंभीर नहीं हो सकता.



Man is born only as a potential. He can become a thorn for himself and for others, he can also become a flower for himself and for others.

मनुष्य केवल संभावित रूप में जन्म लेता है. वह अपने और दूसरों के लिए एक कांटा बन सकता है, वह खुद और दूसरों के लिए एक फूल भी बन सकता है।



Desire disappears as you become more and more aware. When awareness is one hundred percent, there is no desire at all.

जैसे-जैसे आप अधिक जागरुक होते जाते हैं इच्छाएं गायब होती जाती हैं. जब जागरूकता 100% हो जाती है, तब कोई इच्छा नहीं रह 

जाती.



Hell is our creation, and we create hell by trying to do the impossible. Heaven is our nature, it is our spontaneity. It is where we always are.

नरक हमारी रचना है, और हम असंभव करने का प्रयास कर नरक बनाते हैं. स्वर्ग हमारी प्रकृति है, यह हमारी सहजता है. ये वो जगह है जहाँ हम हमेशा होते हैं.



Real love is not an escape from loneliness, real love is an overflowing aloneness. One is so happy in being alone that one would like to share

सच्चा प्रेम अकेलेपन से बचना नहीं है, सच्चा प्रेम बहता हुआ अकेलापन है. अकेले रहने में कोई इतना खुश रहता है कि वो इसे बांटना चाहता है.



When you are different the whole world is different. It is not a question of creating a different world. It is only a ques of creating a different you.


जब आप अलग हैं, तो पूरी दुनिया अलग है. ये दूसरी दुनिया बनाने का सवाल नहीं है. ये केवल एक अलग आप बनाने का सवाल है.



That which makes you miserable is the only sin. That which takes you away from yourself is the only thing to be avoided.


वो जो आपको दुखी बनाता है केवल वही पाप है. वो जो आपको खुद से दूर ले जाता है केवल उसी से बचने की ज़रूरत है.



Don´t be unnecessarily burdened by the past. Go on closing the chapters that you have read; there is no need to go back again and again.


बीते हुए कल के कारण बेकार में बोझिल ना हों. जो पाठ आप ने पढ़ लिए हैं उन्हें बंद करते जाएं; बार-बार उन पर जाने की ज़रुरत नहीं है.



Accept yourself as you are. And that is the most difficult thing in the world, because it goes against your training, education, your culture.


खुद को वैसे स्वीकार करें जैसे आप हैं. और ये दुनिया का सबसे कठिन काम है, क्योंकि, ये आपकी ट्रेनिंग, एजुकेशन, और कल्चर के खिलाफ है.



Man is always exploited through fear.


मनुष्य का हमेशा डर के माध्यम से शोषण किया जाता है.




Sharing is the most precious religious experience. Sharing is good.


शेयर करना सबसे मूल्यवान धार्मिक अनुभव है. शेयर करना अच्छा है.



 You can go on changing the outer for lives and you will never be satisfied. Unless the inner changes, the outer can never be perfect.


आप बाहरी रूप को बदलते हुए कई जिंदगियां लगा देंगे फिर भी कभी संतुष्ट नहीं हो पायेंगे, जबतक कि भीतर बदलाव नहीं होगा, बाहर कभी भी परफेक्ट नहीं हो सकता है.





It is imperfect, and that’s why it is growing; if it was perfect it would have been dead. Growth is possible only if there is imperfection.


ये इम्पेर्फेक्ट है, और इसीलिए ये ग्रो कर रहा है; अगर ये परफेक्ट होता तो ये मर चुका होता. ग्रोथ तभी संभव है जब इम्पेर्फेक्शन हो.



Life exists without rules; games cannot exist without rules. Only false religion has rules, because false religion is a game.


जीवन नियमों के बिना अस्तित्व में है; खेल नियमों के बिना अस्तित्व में नहीं हो सकते. केवल झूठे धर्मों के नियम होते हैं, क्योंकि झूठे धर्म एक खेल हैं.





If you work without love, you are working like a slave. When you work with love, you work like an emperor. Your work is your joy, your work is your dance.


अगर आप बिना प्रेम के काम करते हैं तो आप एक गुलाम की तरह काम कर रहे हैं. जब आप प्रेम के साथ काम करते हैं, तब आप एक राजा की तरह काम करते हैं. आपका काम आपकी ख़ुशी है, आपका काम आपका डांस है.




Truth is not something outside to be discovered, it is something inside to be realized.


सत्य कुछ बाहरी नही है जिसे खोजा जाना है, ये कुछ अंदरूनी है जिसका एहसास किया जाना है.




Quotes of Gautam Buddha 

Quotes of Jiddu Krishnamurthy 

0 comments:

Post a Comment

pls post your opinion, atma namaste !!

સારાં અક્ષર કાઢવા માટે શું કરવું ?

 સારાં અક્ષર કાઢવા માટે શું કરવું ? વિદ્યાર્થી મિત્રો, તમે ક્યારેક ને ક્યારેક તમારા શિક્ષક પાસે સાંભળ્યું હશે કે "આપણા અક્ષર મોતીના દાણ...

Wesak 2024

Time converter at worldtimebuddy.com

Papers for exam


Search This Blog

Blog Archive

Labels

Jayesh Modi hindi JayeshModi gmcks pranic healing Forgiveness std 9 પક્ષી બચાઓ અભિયાન gseb poster twin hearts ઉત્તરાયણ Prayer of St. Francis Question gujarat healing mcks paper prayer twin hearts meditation कक्षा 9 ક્ષમા વૃક્ષારોપણ 7 steps Food for hunger GMCKS quotes Hindi vyakaran Tithing arhatic deesa easy exam gujarati guru purnima insomenia lord make me an instrument love meditation mobile prosperity quotes rashtrabhasha savebirds the great invocation prayer आराधना ધોરણ 9 પર્યાવરણ લોહીની સગાઈ સંત અસિસી ની ગુજરાતીમાં પ્રાર્થના સમૃદ્ધિ 2. ચોરી અને પ્રાયશ્ચિત Chakra Cholesterol Emotional healing Golden rule Rani Ki Vav Sochiye aur amir baniye Spleen chakra Students Varsha ritu Vitamin b12 You can heal your life aaradhna abundance affirmation ajna chakra alasi anahat chakra anger annual anxiety awareness b12 basic chakra basic pranic healing benifits bhavvachak budhi kaki chori ane prayaschit crown chakra depression divine love doctors donation drama english faith on god faith on guru gandhiji god health hindi nibandh hope human love kahani kahavaten kindness knowledge kovid louce Hey marjiviya marjiviya kavya marjiviya meaning mcq test memories muhavare osho paryayvachi shabda patan pratra lekhan premchand protocal quiz quotes of the day ranikivav result s.c.w.highschool salutatation samanarthi shabda second sense serve service sex chakra sharanagathi solution ssc stress test thanx vasant bapat vatenary writing उत्तरायण कक्षा 10 डीसा निबंध लेखन पक्षी बचाओ अभियान पत्र लेखन पर्यायवाची शब्द प्रथम वार्षिक परीक्षा के पूर्व तैयारी बारिश बूढ़ी काकी भाववाचक संज्ञाएं मुठिया वसूलना मेघ मेरी बिमारी श्यामाने ले ली राष्ट्रभाषा वर्षारूतु वसंत बापट विचार सकारात्मक समानार्थी शब्द समृद्धि सुविचार स्वामी विवेकानंद जयंती हिंदी का महत्व हिन्दी અળસી એકમ કસોટી કાવ્ય ક્રોધ ગુજરાતી ચોરી અને પ્રાયશ્ચિત ટેસ્ટ ડીસા દશાંશ દાન નરસિંહ મહેતા નાટક પક્ષીઓ પ્રકૃતિ પ્રથમ વાર્ષિક પરીક્ષા પ્રથમ વાર્ષિક પરીક્ષાનું હિન્દી નું પ્રશ્નપત્ર પ્રશ્નપત્ર મરજીવિયા મહાન આહ્વાન મહાપ્રાર્થના મોબાઈલ વર્ષાઋતુ વૃક્ષો નું મહત્વ શિષ્ટાચાર સભ્યતા સાંજ સમે શામળિયો સારાં અક્ષર સ્વસ્થ ભારત હિન્દી હોશ

Ads Section

Breaking Ticker

Featured Section

Labels